खबरमध्य प्रदेश

पूर्व राज्यसभा सांसद रहे स्व. कैलाश नारायण सारंग की प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ पर विरोध प्रदर्शन

कायस्थ समाज व सकल हिंदू समाज ने दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की

भोपाल | 14 जनवरी 2026’पूर्व राज्यसभा सांसद , राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,रहे स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सारंग की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ की घटना को लेकर भोपाल में व्यापक आक्रोश देखने को मिला। रोशनपुरा चौराहे पर बुधवार को कायस्थ समाज एवं सकल हिंदू समाज के नागरिकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अटल पथ स्थित पार्क में स्थापित स्व. कैलाश सारंग जी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाकर छेड़छाड़ की गई, जो न केवल एक सम्मानित जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि समाज की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य भी है। इस घटना से आमजन में भारी रोष व्याप्त है।प्रदर्शन के दौरान उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर दोषियों की शीघ्र पहचान की जाए तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कायस्थ समाज एवं सकल हिंदू समाज ने स्पष्ट किया कि महापुरुषों और जननायकों की प्रतिमाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ समाज की एकता और शांति को भंग करने का प्रयास है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए दोषियों को शीघ्र दंडित किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय महामंत्री (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा) अजय श्रीवास्तव नीलू, प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन संजीव श्रीवास्तव,वेद आशीष , महेन्द्र श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव, उदय सत्य , अग्रवाल समाज से वेंकटेश गोयल, पंजाबी समाज के तेज़ेनदर सिंह ,पाली, जाट समाज से शैलेंद्र वर्मा, मुस्लिम समाज से मुस्तकीम बेग, सैनी समाज से महेश सैनी, माहेश्वरी समाज से गिरधर,अरूण राठी, मंडी व्यापारी समाज से हरीश, शिव यादव ,यादव समाज, मनोज जैन ,जैन समाज, प्रमोद नेमा नेमा समाज, सुभाष अग्रवाल अग्रवाल समाज, पवन सक्सेना, , चेम्बर्स अजय देवनानी, आलोक, अनिल, बृजेश श्रीवास्तव,व्योम खरे, डॉ. ब्रजेश, ,अभय प्रधान, दिनेश, विनय श्रीवास्तव ,दिनेश सक्सेना, अमोल सक्सेना, अनिल राज, प्रमोद प्रधान,दिवाकर श्रीवास्तव राजकुमार, चित्रांश दीप, विजय,आर वी सक्सेना, मधु भटनागर, संजीव श्रीवास्तव, चंदरेश सक्सेना सौरभ कुलश्रेष्ठ, ब्रजेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ भटनागर, मुकेश राठौर, संजय पटेल , सुशील श्रीवास्तव,सहित अन्य सामाजिक संगठन के नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button