मध्य प्रदेश
प्रांतीय सम्मान समारोह मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उपयात्रा का 14 जून को

प्रांतीय सम्मान समारोह मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उपयात्रा का 14 जून को प्रांतीय सम्मान समारोह। गायत्री परिवार मध्य प्रदेश के जोन समन्वयक श्री राजेश पटेल ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार मध्य प्रदेश द्वारा मध्य जोन समन्वयक श्री जगदीश प्रसाद कुलमी जी शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में विगत माह जनवरी से अप्रैल तक संचालित मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उपयात्रा के सफल आयोजन में प्रदेश के जिन भाइयों बहनों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेकर अपने-अपने उप जोन ,जिलों में यात्रा को पंचायत स्तर तक पहुंचने के लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण किया उन भाइयों बहनों को टॉप 10 जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय सम्मान दिया जाएगा जिन भाइयों बहनों ने विशेष योगदान दिया उनको भी सम्मानित किया जाएगा।