अध्यात्ममध्य प्रदेश

प्रांतीय युवा चिंतन शिविर अखिलविश्व गायत्री परिवार का अनूठा अभियान

समाज में बदलाव की धारा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गायत्री परिवार अब आयोजित करने जा रहा एक अनोखा युवा संगम जिसमें प्रात भर मे युवाओं को अपने उत्कर्ष से राष्ट्र विकास की बात सिखाई जायेगी। इस विषय में एम पी नगर स्थित स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में एक गोष्ठी हुई। युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की इस गोष्ठी में मार्गदर्शन देने हेतु संस्था के वैश्विक मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से युवा प्रकोष्ठ केन्द्रीय समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे एवं मध्य प्रदेश के केन्द्रीय समन्वयक श्री जगदीश चन्द्र कुलमी यहां आये हुये हैं। आज आयोजित गोष्ठी की जानकारी देते हुये संस्था के मीडिया प्रभारी श्री रमेश नागर ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इस त्रि-दिवसीय प्रांतीय युवा चिंतन शिविर 27 से 29 अक्टूबर 2025 का आयोजन स्थान शारदा विहार आवासीय विद्यालय नीलबड भोपाल में होना है। इसमें प्रांत के सभी जिलों से लगभग तीन हजार एवं अन्य प्रांतों से चयनित युवा कार्यकर्ता आमंत्रित होंगे। दिन में इस हेतु पूर्व में आयोजन स्थल के निरीक्षण के उपरांत सायंकाल में सभी कार्यकर्ताओं की सामान्य गोष्ठी हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुये शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि आगामी वर्ष 2026 में संस्था की गुरुमाता वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं अखण्ड दीपक के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक विशाल आयोजन का निर्धारण हुआ है। हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ प्रणव पण्डया के मार्गदर्शन के अनुसार इस कार्यक्रम से साधक एवं संगठक स्तर के व्यक्ति तैयार किये जाने हैं जिनके माध्यम से हम आगामी 24 वर्ष की कार्ययोजना बनायेंगे जिस पर चलकर युग निर्माण के स्वप्न को साकार करेंगे। इसी की पृष्ठभूमि पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह विशाल युवा संगम होने जा रहा है। श्री दुबे जी ने आगे बताया कि इसमें हमारे बारह अभियानों में से किसी में भी रुचि रखने वाले युवाओं के समूह बनाकर आगामी पांच वर्ष की कार्ययोजना बनाई जायेगी जो एक एक अभियान में अपना कार्य कर दिखायेगी। इस चिंतन शिविर में नये-पुराने युवक-युवतियों को साधना के द्वारा आत्म परिष्कार और उसके उपरांत भारत-भारती के चरणों में अपने उस उज्ज्वल जीवन को समर्पित करने हेतु प्रेरणा दी जायेगी। इसकी विधिवत एवं योजनाबद्ध व्यवस्था हेतु उनके द्वारा मूल्यवान सुझाव दिये गये। गोष्ठी में समग्र संचालन हेतु तकनीक एवं कम्प्यूटर के अधिकतम उपयोग करने पर भी सहमति बनी। इसकी विविध समितियों के गठन हेतु शीघ्र ही आगामी बैठक हो इस बात पर भी चर्चा हुई। सभा मध्य प्रदेश समन्वयक राजेश पटेल,प्रांतीय समन्वयक विवेक चौधरी,सह समन्वयक अमर धाकड, श्री आर पी हजारी, श्याम शर्मा, अशोक सक्सेना,श्री सदानंद अंबेकर, सूरज परमार ,मदन समेले, राजूराम विश्नोई, इंजी राहुल श्रीवास्तव, डॉ कौशल, गोपाल, आशा पाठक दीदी ,शांति बारपेटे दीदी,सीमा भलावी दीदी, ज्ञान चौहान,केशरी ,. रामप्रकाश गुप्ता ,अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button