खबरमध्य प्रदेश

प्रांतीय युवा चिंतन शिविर : युवा जागरण से राष्ट्रीय जागरण हेतु चिंतन

दिनांक 27 से 29 अक्टूबर 2025 | शारदा विहार, नीलबड़, भोपाल (म.प्र.)

शारदीय विहार विद्यालय, नीलबड़ (भोपाल) में आयोजित युवा चिंतन शिविर के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से मुख्य निरीक्षण टीम का आगमन हुआ। इस अवसर पर कार्य के प्रमुख आद.केदार प्रसाद दुबे जी (राष्ट्रीय प्रभारी), आद. जगदीश कुलमी जी (मध्यप्रदेश प्रभारी, शांतिकुंज), आद. आशीष सिंह,आद. गोपाल शर्मा जी,आद. राजेश पटेल (जोन प्रभारी, म.प्र.) (प्रतिनिधि, शांतिकुंज हरिद्वार) विशेष रूप से पधारे।
टीम ने शिविर की गतिविधियों, अनुशासन व्यवस्था, प्रशिक्षण प्रक्रिया और प्रतिभागियों के उत्साह का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आद. केपी दुबे जी (राष्ट्रीय प्रभारी) ने युवाओं से संवाद कर उनके विचार और अनुभव भी सुने। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण, संस्कार संवर्धन एवं सामाजिक जागरूकता के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया
चार मुख्य लक्ष्य – चार परिणाम
स्वस्थ युवा – सशक्त राष्ट्र
शालीन युवा – श्रेष्ठ राष्ट्र
स्वावलम्बी युवा – संपन्न राष्ट्र
सेवाभावी युवा – सुखी राष्ट्र
______________
चार मुख्य सूत्र – युवा जागरण की दिशा
1️⃣ आत्म निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है
2️⃣ राष्ट्र व विश्व की समस्याओं के समाधान खोजना
3️⃣ उपासना, साधना, आराधना से श्रेष्ठ युवा निर्माण
4️⃣ सृजनशील युवाओं को खोजकर राष्ट्र नव निर्माण में जोड़ना
______________
उद्देश्य और संदेश
इस शिविर का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक विचार क्रांति है —
जिससे हर युवा अपने भीतर के दिव्य पुरुषार्थ को पहचान सके।
यहाँ केवल भाषण नहीं, अनुभूति होगी… विचार नहीं, परिवर्तन होगा…
यह शिविर उस युग परिवर्तन की शुरुआत है जिसमें युवा कहेंगे —
“हम बदलेंगे युग बदलेगा।”
“हम सुधरेगा युग सुधरेगा।”
शिविर की प्रमुख झलकियाँ :
26 अक्टूबर (रविवार) – प्रतिभागियों का आगमन, नादयोग एवं अनुशासन गोष्ठी के साथ शिविर का प्रारंभ होगा।
27 अक्टूबर (सोमवार) – आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की पावन उपस्थिति में केसरिया धर्म ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन, देव पूजन एवं विचार क्रांति मशाल के प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ होगा। इसके बाद “युग परिवर्तन में युवाओं की भूमिका” पर प्रेरक उद्बोधन दिया जाएगा।
अतिथि सत्रों में आद. जगदीश चंद्र कुलमी जी, श्री केदार प्रसाद दुबे जी, श्री आशीष कुमार सिंह जी एवं श्री विवेक चौधरी जी के विचार युवाओं को दिशा देंगे।
सायं सत्र में राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि दीप महायज्ञ एवं डॉ. चिन्मय पंड्या जी का विशेष उद्बोधन “राष्ट्र समर्थ एवं सशक्त कैसे बनें?” विषय पर होगा।
28 अक्टूबर (मंगलवार) – दिन की शुरुआत ध्यान साधना से होगी। तत्पश्चात “अखंड दीप शताब्दी वर्ष – हमारा दायित्व” और “लोकसेवी नेतृत्व क्षमता” पर सत्र होंगे। समूहवार युवा विजन 2026–30 पर चिंतन, मंथन और सांस्कृतिक संध्या इसका विशेष आकर्षण रहेंगे।
29 अक्टूबर (बुधवार) – समापन दिवस पर डॉ. गोपाल शर्मा जी “डिजिटल वर्ल्ड की संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ” पर उद्बोधन देंगे। श्री विवेक चौधरी जी द्वारा युवा विजन 2026–30 का संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि श्री केदार प्रसाद दुबे जी “युवा पथ पाथेय” पर समापन संदेश देंगे। एवं व्यसन मुक्ति पर्यावरण संरक्षण जैसे संकल्प एवं पं 2030 तक की योजना योजना बनेगी।
आभार ज्ञापन, जय घोष, शांति पाठ एवं युवा अग्रदूतों की विदाई के साथ शिविर का समापन होगा।
यह शिविर युवाओं में राष्ट्र प्रेम, आत्मविकास, सेवा भावना और सृजनशील नेतृत्व के बीज बोने का ऐतिहासिक मंच बनेगा।
प्रचार प्रसार सेवक रमेश नागर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button