खबरमध्य प्रदेशहेल्थ

उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

उद्देश्य द्वारा स्वर्गीय श्री सीताराम दुबे के जन्म जयंती पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर किया आयोजित

भोपाल – शनिवार को उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति भोपाल द्वारा जहांगीराबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया। उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति सदस्य व रक्तदान शिविर के आयोजक अनमोल दुबे ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा हैं ‌इसी कड़ी में स्वर्गीय श्री सीताराम दुबे जी की जन्म जयंती पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजक अनमोल दुबे ने बताया कि रक्तदान शिविर में 52 यूनिट से अधिक रक्तदान कर शहर के नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया। अनमोल ने कहा कि रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य भी है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम युवा समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बने और दूसरो को इसके लिए प्रेरित भी।करें। अनमोल ने बताया कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।रक्तदानकर्ता अंकित सिंह राजपूत , आयुष साहू , वैभव दुबे , राजेश वर्मा , मोंटी , योगेश , राजवीर सिंह , गुलाम हैदर , दर्शन दुबे , वंशू बोयत , विकास मालवीय , अर्पित बाधम , अयान अली , करण यादव , चिंकू भरत और अन्य सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया ।

*भवदीय*
अनमोल दुबे
मो. 7415143899

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button