विदेश

पुतिन ने ट्रंप के युद्ध खत्म करने के प्रयास को सराहा, शुक्रवार को अलास्का में अहम शिखर बैठक


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों की तारीफ की। यह बयान उस समय आया है जब दोनों नेता शुक्रवार को अलास्का में एक अहम अमेरिका-रूस शिखर बैठक के लिए तैयार हैं।
पुतिन बोले- ऊर्जा और ईमानदारी से प्रयास
पुतिन ने गुरुवार को शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि ट्रंप प्रशासन ‘काफी ऊर्जावान और ईमानदार प्रयास’ कर रहा है ताकि युद्ध को रोका जा सके और ऐसे समझौते किए जा सकें जो सभी पक्षों के हित में हों। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि परमाणु हथियार नियंत्रण पर अमेरिका के साथ समझौते के जरिये रूस और अमेरिका के बीच ही नहीं, बल्कि यूरोप और पूरे विश्व में दीर्घकालिक शांति की शर्तें तैयार हो सकती हैं।
यूरोप में अनिश्चितता का माहौल
जबकि पुतिन और ट्रंप की बैठक की तैयारियां तेज हैं, यूरोपीय देशों में चिंता बनी हुई है कि कहीं इस बातचीत में उनके हितों को नजरअंदाज न कर दिया जाए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने गुरुवार को लंदन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक-दूसरे को गले लगाया, हालांकि उन्होंने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया।

बैठक से पहले ट्रंप का कड़ा संदेश
जेलेंस्की ने बुधवार को बर्लिन से वर्चुअल मीटिंग में ट्रंप और कई यूरोपीय नेताओं से चर्चा की। इन नेताओं ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे पुतिन से मुलाकात में यूक्रेन में युद्धविराम को प्राथमिकता देंगे। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते, तो रूस को ‘बहुत गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे।

यूरोपीय नेता बरत रहे सावधानी
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप के साथ हुई ऑनलाइन बातचीत को ‘रचनात्मक’ बताया, लेकिन यह चिंता भी जताई कि अमेरिका-रूस की सीधी वार्ता में कहीं यूरोप और यूक्रेन की आवाज कमजोर न पड़ जाए। यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं को डर है कि अगर समझौते में रूस को फायदा पहुंचा, तो यह यूरोप की भविष्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button