बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में पीवी सिंधू की जीत
लक्ष्य-प्रणय का हार के साथ सफर समाप्त

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमी वारडोयो को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वहीं, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
जापान की खिलाड़ी से होगा सिंधू का सामना
दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। गुरुवार को सिंधू का प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से सामना होगा। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी ताइपे के ली चिया हाओ के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा और आठ मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय को चीनी खिलाड़ी ने 16-21 21-12 11-21 से मात दी। वहीं, किरण जॉर्ज ने कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।