खबर

रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट डे और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का हुआ आयोजन

भोपाल। रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित करने शनिवार को होटल मैरियट में प्लेसमेंट डे और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के 300 से अधिक ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया जिनका देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट हो चुका है। कार्यक्रम में इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, प्रो चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, प्रतिकुलपति डॉ. संगीता जौहरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चयनित छात्रों को ऑफर लेटर एवं अचीवमेंट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आरएनटीयू में अध्ययनरत अंतरराष्ट्रीय छात्रों को डिग्री भी प्रदान की गई। इसमें अफ्रीका के दस देशों के छात्र शामिल रहे। सेरेमनी में बड़ी संख्या में शिक्षाविद और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन में संतोष चौबे ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और कई अनुभव साझा किए। साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि अफ्रिकी देशों में कार्य की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं, जिसके चलते आप अपने क्षेत्र में कार्य करने के साथ करियर को भी ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज तकनीक तेजी से बदल रही है ऐसे में स्किल अपग्रेडेशन किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने छात्रों को आरएनटीयू का ब्रांड एंबेस्डर बताया और कहा कि आप जहां भी रहेंगे, वहां आपकी वजह से आरएनटूयी पहचाना जाएगा। कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह जीवन का एक पड़ाव है, लेकिन व्यक्ति की सीखने की प्रक्रिया जीवनपर्यंत चलती रहती है। इसलिए आप भी लगातार अपने कौशल को अपग्रेड करते रहें जिससे करियर को नई ऊंचाई पर ले जा सकें। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को प्लेसमेंट के लिए शुभकामनाएं दी। आभार वक्तव्य अफ्रीकन छात्रा (बी.एससी-सीएस) रोजी ने दिया। कार्यक्रम की समंवयक इंटरनेशनल काउंसलिंग सेल की निदेशक डॉ. रितु कुमारन, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. अंकित पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में विश्वविद्यालय के 12 खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में चयनित होने अप्रीसिएशन अचीवमेंट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
गौरतलब है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश का पहला कौशल आधारित विश्वविद्यालय है। यह मध्यप्रदेश में एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने लगातार पाँच वर्ष एन.आई.आर.एफ रैंकिंग में स्थान हासिल किया है। यहां नीति आयोग के सहयोग से अटल इनक्यूबेशन सेंटर का सफल संचालन किया जा रहा है। यहाँ प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भी स्थापित है। अब तक विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा, भारतीय ज्ञान परंपरा, शोध नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट मानक स्थापित्त किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button