खबरमध्य प्रदेश
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन द्वारा “शोध शिखर बाल विज्ञान पर्व 2025” का आयोजन 7 नवम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा


रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन द्वारा “शोध शिखर बाल विज्ञान पर्व 2025” का आयोजन 7 नवम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर विज्ञान, अनुसंधान एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2000 विद्यार्थी अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट मॉडल, अनुसंधान विचार एवं नवाचार आधारित प्रयोगों का प्रदर्शन करेंगे।
स्थल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर, रायसेन
तिथि: 7 नवम्बर 2025
समय: प्रातः 10:00 बजे एवं समापन दोपहर 02:00बजे से 02:30बजे तक

