रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की क्रिकेट (पुरुष) टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने कोटा पहुंची
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की क्रिकेट (पुरुष) टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने कोटा पहुंची
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की क्रिकेट (पुरुष) टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने कोटा पहुंच गई है। टीम में बतौर कप्तान प्रारब्ध मिश्रा बीपीईएस तृतीय वर्ष, ऑल राउंडर राज मेहता बीपीएड प्रथम वर्ष, उप कप्तान अखिल यादव एमपीईएस प्रथम वर्ष, ऑल राउंडर प्रखर शर्मा बीपीएड प्रथम वर्ष, ऑल राउंडर संजय मानिक बीपीईएस तृतीय वर्ष, विकेटकीपर व बैट्समैन वंश बजाज बीकॉम प्रथम वर्ष, ऑफ़ स्पिनर सहर्ष द्विवेदी बीपीईएस प्रथम वर्ष, लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक पांचाल बीए प्रथम वर्ष, मीडियम फास्ट बॉलर अनिमेष सिंह एमपीईएस प्रथम वर्ष, मीडियम फास्ट बॉलर कीर्तिपाल एमए प्रथम वर्ष, लेफ्ट आर्म स्पिनर अमित शर्मा बीपीएड प्रथम वर्ष, ऑल राउंडर आयुष कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष, मीडियम पेसर देवेंद्र पांचाल एमपीईएस प्रथम वर्ष, विकेटकीपर व बैट्समैन दीपांशु सिंह सोलंकी बीपीएड द्वितीय वर्ष, लेग ब्रेक स्पिनर अनंत भारद्वाज बीपीईएस प्रथम वर्ष, मीडियम पेसर वैभव सिंह ठाकुर बीए तृतीय वर्ष, ऑल राउंडर शिवांश शर्मा पीजीडीसीए द्वितीय वर्ष और ऑल राउंडर दीपक चौहान बीपीएड द्वितीय वर्ष शामिल हैं। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार और कोच नीतिन धवन की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश करेगी।
खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एसजीएसयू के कुलपति डॉ विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।
*जनसंपर्क विभाग*
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय
मो. 9826861171, 9039755242
फोन 0755-2700479