खबरमध्य प्रदेश
राघवेन्द्र यादव ने समर्थकों के साथ मनाया जन्मदिन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राघवेन्द्र यादव ने बुधवार को चार इमली स्थित बंगले में जन्मदिन बनाया। इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और केक काटकर जन्मदिन मनाया और स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की। राघवेन्द्र यादव ने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि इस समय हर जगह नवरात्रि में माता रानी की आराधना की जा रही है। देवी माता सभी को आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मेरी ओर सभी को दशहरा और दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं।
बधाई देने वालों में ये रहे शामिल
राघवेन्द्र यादव को जन्मदिन पर रोहित यादव, हरभजन जांगड़े, मयंक ठाकुर, धर्मेन्द्र यादव, भरत यादव, आर के यादव, सुरेंद्र मेहरा, अलका धुर्वे, ज्ञानेश्वर यादव, मनजीत यादव और मुकेश यादव सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।