राहुल नगायच बने मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के भोपाल जिलाध्यक्ष

भोपाल- मध्यप्रदेश के एकमात्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भोपाल जिलाध्यक्ष पद पर राहुल नगायच को नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौपी है । आपको बता दे कि राहुल बहुत लंबे समय से दवाई विक्रेताओं के बीच काम कर रहे है साथ ही साथ उनकी हक की लड़ाई लड़ रहे है । राहुल नगायच ने भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था जिसमे 80% वोट लेकर उनको भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था ।
भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बधाई देते हुए कहा राहुल भोपाल एसोसिएशन में सबसे युवा कार्यकारणी सदस्य है जो कि अपने उपाध्यक्ष पद को पूरी निष्ठा के साथ संभालते है ।
भोपाल कैमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुहाग सिंह तोमर ने अपनी खुशी जाहिर करते बताया कि राहुल की कर्मठता एवं कुशलता को देखते हुए MPPA ने उन्हें ये दायित्व सौपा है साथ ही अब उनके कंधे पर दो बड़ी ज़िम्मेदारिया आ गयी है । पूरा भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन बहुत खुश है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।
तोमर ने MPPA के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने अपना विश्वास राहुल नगायच पर जताया है और आने वाले समय मे केमिस्ट परिवार के सभी अधिकार की लड़ाई इसी तरह जारी रहेगी ।
राहुल ने सभी वरिष्ठों को आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस दायित्व का वह पूरी तरह निष्ठापूर्वक
निर्वाहन करेंगे और भोपाल जिले में जल्द ही अपनी कार्यकारणी का गठन करेंगे ।
बधाईकर्ता में भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के विवेक खंडेलवाल,अनिल जैन,नरेंद्र धाकड़,अनिरुद्ध पारे,विक्रम शेरवानी,मनोज शर्मा,सुनील गुप्ता, सुनील राजपूत,कुबेर धाकड़ एवं सभी साथियों ने राहुल नगायच के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।