मिसरोद स्टेशन का निरक्षण करने पहुंचे रेल्वे सलाहकर समिति सदस्य निलेश श्रीवास्तव
स्टेशन पर आ रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी और निराकरण का दिया आश्वासन

भोपाल। रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव ने मिसरोद स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन का जायजा लिया। स्टेशन का अवलोकन कर स्टेशन स्तर पर आ रही यात्री समस्याओं को सुना सर्वप्रथम स्टेशन मास्टर अनिल दुबे से मिले। स्टेशन पहुंचने पर प्राप्त हुआ स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के माध्यम चल रहा है। यात्रियों व आमजन से सम्पर्क कर पाया की मिसरोद स्टेशन के आस पास लगभग 4-5 लाख लोगों की आबादी निवासरत है। स्टेशन पर कोई भी ट्रेन ना रुकने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे है तथा रहने वाले आमजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजनों ने स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवाने हेतू निवेदन किया है। निलेश श्रीवास्तव ने भी हर सम्भव सहायता करने का वादा किया। निरीक्षण कर निकलते ही निलेश श्रीवास्तव ने संबंधित डीआरएम कार्यालय को पत्र लिख कर समस्याओं से अवगत कराया l निरीक्षण करते समय ऋषि पाण्डेय, रवि शर्मा, राहुल बंसल, निखिल वर्मा, सिद्धांत यादव आदि भी उपस्थित रहे l