रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य पहुंचे औबेदुल्लागंज स्टेशन

रेल यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जा रहा है -निलेश श्रीवास्तव
भोपाल। रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव निरीक्षण करने औबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्टेशन मैनेजर के.पी.भदौरिया से भेंट कर स्टेशन स्तर की समस्याओं का जायजा लिया, उन्होंने यात्रियों की समस्याओं को सुन पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया। स्टेशन पर कई खामियां जैसे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर वाटरकुलर की कमी है, शौचालय की हालत अति दयनीय है। पानी की कमी के चलते गंदगी बहुत हो रही है। प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर शेड नहीं होने से यात्रियों को अत्यधिक समस्याएं होती है, व अन्य समस्याओं को चिन्हित कर डी.आर.एम भोपाल को पत्र लिखा l ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर लगातार विकास कार्य किए जा रहे है समय-समय पर निरीक्षण कार्य की गति में तेजी लाते है। कार्य की गुणवत्ता पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित रहता है l डी.आर.यू.सी.सी सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इस दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे है।
आज स्टेशन दौरे पर ऋषि पाण्डे, माधव कुमार, निखिल वर्मा, सिद्धांत यादव, करन तिवारी आदि उपस्थित रहे l