जैन सोशल ग्रुप “राजधानी” भोपाल का वर्षा ऋतु मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
विजय जैन तारण बने नए अध्यक्ष

नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन,नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ
40 नए सदस्य दम्पत्तियों को किया गया शामिल
जैन सोशल ग्रुप “राजधानी” भोपाल का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर,रायसेन रोड स्थित होटल शुभ शालीन के विशाल कम्युनिटी हॉल में गरिमामय रुप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथियों के रूप में संस्थापक अध्यक्ष आदित्य मन्या जैन, पूर्व अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन, नीरज माणिक जैन, के.एल. जैन, दिनेश जैन गार्डन सहित ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, SDM कोलार श्री आदित्य जैन, अमिताभ अनुरागी मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के नितिन नांदगांवकर, डॉ अतुल समैया, फेडरेशन डायरेक्टर प्रेम नाहर सहित नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय तारण तथा कमेटी के सदस्यों ने भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कुमारी निर्जरा जैन एवं प्रभुता जैन द्वारा मंगलाचरण के रूप में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। डॉ प्रज्ञा जैन, डॉ महेंद्र जैन, मनीष जैन प्रगति ने जहाँ एक ओर अपने सुरों से सभा को रंगत प्रदान की वहीं माला, पुष्प गुच्छ, शॉल, श्रीफल के साथ मंगल तिलक लगाकर अतिथि स्वागत सत्कार के अभूतपूर्व आयोजन के पश्चात् सभी पदाधिकारियों, संचालक मंडल, मीडिया प्रभारी, सांस्कृतिक मंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय तारण ने अपनी नवीन कमेटी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में भव्य जैन, डॉ महेन्द्र जैन रेल्वे को सचिव, मनीष जैन प्रगति को सह सचिव, संजय जैन खली चुनी को कोषाध्यक्ष, नितिन नांदगांवकर को चीफ कन्वीनर, श्रीचंद जैन, प्रीमियम आर्चिड को समन्वयक, संयम जैन तथा श्रीमती हेमलता जैन रचना को मीडिया प्रभारी, शैलेश जैन को प्रचार मंत्री के रूप में, कार्यकारिणी सदस्यों में रजनीश सिंघई, राजेश जैन, पंकज जैन टेलर, शशांक जैन, सुनील जैन अरिहंत, अरुण जैन सारणी, अमित जैन साड़ी, डॉ अजय जैन, श्रीमती निमिषा जैन, श्रीमती सारिका मोदी, सौरभ सतभैया, श्रीमती नंदा जैन, रवि जैन तथा सांस्कृतिक मण्डल में श्रीमती शालिनी तारण, श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती दीक्षा जैन को पद भार सौंपा। समारोह में मंच संचालन नितिन नांदगांवकर ने किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि ग्रुप के 13 वें “शपथ विधि कार्यक्रम” के प्रथम आयोजन में ही बहुत अधिक संख्या में शहर के गणमान्य अतिथियों ने न केवल अपनी सहभागिता प्रदान की अपितु 40 नए सदस्यों ने ग्रुप की सदस्यता लेकर जेएसजी राजधानी (इंटरनेशनल) ग्रुप भोपाल, परिवार को बृहद रूप प्रदान कर संस्थापक सदस्यों का गौरव बढ़ाया। सभी नए सदस्यों का सदन से परिचय कराया गया तत्पश्चात “एक पेड़-माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रकृति तथा पर्यावरण को हरियाली चूनर ओढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। मंचासीन मुख्य अतिथियों तथा नव-निर्वाचित अध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात् महिला मंडल द्वारा बच्चों तथा कपल्स के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कारों का वितरण किया गया। शपथ ग्रहण आयोजन के अवसर पर जैन समाज के अनेक गणमान्यजनों सहित ग्रुप के अन्य सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारीगणों ने सपरिवार अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ कर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। शाम 4:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलने वाले गरिमामय कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ सुस्वादु भोजन का आनंद लेते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित कर आने वाले अन्य आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता तथा सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए सहर्ष विदा ली।