
मुल्लानपुर:इंडियन प्रीमियर लीग में आज शनिवार के दिन के दूसरे मैच में चंड़ीगढ़ के मुल्लानपुर के महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रन से मात देकर उसके प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पायदान बरकरार रखने के इरादे को जोर का झटका दिया है. निश्चित रूप से इस पिच पर 206 रनों के लक्ष्य को हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन 6.2 ओवरों में ही चार विकेट गिरने के साथ ही साफ हो गया कि मैच में ऊंट किस करवट बैठेगा. यहां से पंजाब के लिए अहम बात यही थी कि वह सम्मान कितने अंतर से बचा पाता है. और इस दिशा में उसके लिए एक छोर पर नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों से 62 रन बनाकर अच्छी कोशिश की, लेकिन यहां से उन्हें ग्लेन मैक्सवेल (30) से ही सबसे ज्यादा, लेकिन नकाफी सहारा मिला. मैक्सवेल के आउट होने के बाद बढ़ते रन औसत के दबाव में पुछल्ले बल्लेबाज नियमित अंतराल पर दम तोड़ते गए. और पंजाब किंग्स के टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. यह भी एक गनीमत ही रही कि उसने दस विकेट नहीं गंवाए. जोफ्रा आर्चर खासतौर पर उसके बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर टूटे, जिन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. संदीप शर्मा और महेश थीक्ष्णा ने दो-दो, तो कुमार कार्तिकेय और वनिंदु हसारंगा ने एक-एक विकेट लिया.पहली पाली में राजस्थान के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा.पंजाब से पहले बैटिंग का न्योता पाने के राजस्थान के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल (67 रन 45 गेंद, 3 चौके 5 छक्के) और कप्तान सैमसन (38 रन, 26 गेंद, 6 चौके) का बल्ला पंजाबी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा. खासकर जायसवाल ने जमकर धुनाई की. उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर करीब दस ओवरों में ही 89 रन जोड़ दिए. इसके बाद रियान पराग (43 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 3 छ्कके) ने भी एक छोर पर हाथ दिखाए तो कुछ बल्लेबाजों का उन्हें छोटा लेकिन अहम योगदान मिला, तो राजस्थान ने कोटे के ओवरों में 4 विकेट पर 205 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने चटकाए.