खबरमध्य प्रदेश
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पुनः अध्यक्ष बने राजेश तातेड

श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पुनः अध्यक्ष बने राजेश तातेड भोपाल राजधानी की प्रतिष्ठित शीर्ष धार्मिक संस्था श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ट्रस्ट के चुनाव दादावाड़ी शाहजहानाबाद में सौहार्द पूर्ण वातावरण मे संपन्न हुए जिसमें श्री शंखेश्वर पैनल के राजेश तातेड ललित नाहटा डाक्टर दीपक भंडारी सुनील दोषी सुजीत रामपुरिया प्रशांत मेहता जयंत डागा दीपक मालू कपिल झावक विजय घोषितहुए प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया चुनाव उपरांत अध्यक्ष राजेश तातेड द्वारा संपूर्ण समाज एवं चुनाव अधिकारियों के प्रति आभारप्रकट किया गया उन्होंने कहा संपूर्ण श्री संघ का आदेश हमेशा मानेंगे समाज हित के साथ सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए सभी की हित के कार्य करेंगे,,