राजेश व्यास अध्यक्ष, संजय सोमानी, बादल अध्यक्ष आयोजन समिति एवं राजेश खरे मुख्य प्रवक्ता बने

भोपाल।प्रदेश के नामी दशहरों में शुमार बिट्टन मार्किट दशहरा जिसके भव्य कार्यक्रम में लाखों लोगों की सहभागिता होती है। कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बिट्टन मार्केट दशहरा महोत्सव समिति की आज सम्पन्न हुई ।बैठक में एक बार पुनः राजेश व्यास एडवोकेट को अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष बनने के बाद एडवोकेट राजेश व्यास द्वारा निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
अध्यक्ष आयोजन समिति चंद्रभूषण बादल
महासचिव संजय सोमानी
मुख्य प्रवक्ता Rajesh Khare
कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण साहू
सचिव राहुल शर्मा एडवोकेट
सह सचिव कौशल राय
महिला प्रमुख सुनीता राजपूत
प्रवक्ता जूही रघुवंशी
हर्षदीप सिंह सोलंकी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा
के पी श्रीवास्तव
प्रमोद तिवारी
उपाध्यक्ष सुनील गौतम
विजय लिलवानी
चल समारोह कमलेश कारा
विकास सिंह
मैदान व्यवस्था पुनीत माहेश्वरी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश व्यास ने विस्तार से कार्यक्रम की तैयारियों पर प्रकाश डाला।समिति के महासचिव संजय सोमानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की। अंत में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे दिलीप राजुरकर भाऊ के दुःखद निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आभार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवक्ता राजेश खरे ने पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां पूरी लगन से निभाने को कहा एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।