राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कर्मचारी/श्रमिक संघ द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सभा आयोजित

भोपाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कर्मचारी/श्रमिक संघ द्वारा निर्धारित द्वार सभा का आयोजन कर विश्वविद्यालय प्रशासन को कर्मचारियों की 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर द्वार सभा का आयोजन कर जोर दार नारेबाजी कर विश्वविद्यालय प्रशासन को कर्मचारियों के रोष से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन प्राप्त करने के लिए संघ द्वार दिनांक 07/02/2025 को लिखित सूचना दी गई थी किन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी अधिकारी ज्ञापन प्राप्त करने नहीं आया तब संघ को कुलसचिव कार्यालय तक जाने का निर्णय लेना पड़ा, कुलसचिव कार्यालय पर भी जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया और कुलसचिव महोदय को ज्ञापन प्राप्त करने के लिए संदेश भेजा गया किंतु कुलसचिव के बाहर नहीं आने पर संघ ने कुलसचिव कक्ष में पहुंच कर कर्मचारियों की मांगों एवं भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति के बारे में जानकारी दी संघ के महामंत्री श्री सुधीर कुमार शर्मा द्वारा मांगपत्र पड़कर सुनाया वहीं मांगों का निराकरण यथा शीघ्र करने के लिए निवेदन किया गया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समय रहते निर्णय नही लिया तो संघ को आगामी कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा।कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारीयों के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितीकरण, विश्वविद्यालय में वर्तमान में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी एवं वालिंटियर कर्मचारियों को स्थाई कर्मी योजना का लाभ दिये जाने, विश्वविद्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मी सफाई कर्मी ठेका श्रमिकों को विश्वविद्यालय से वेतन देने तथा इन्हें साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने ठेका प्रथा समाप्त करने एवं विश्वविद्यालय में हुई आर्थिक अनियमितताओं में दोषी लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर विश्वविद्यालय का पैसा वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए संघ ने 6 सुत्रीय मांगों के ज्ञापन से सभी साधारण सभा को संबोधित करते हुए अवगत कराया।*राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितताओं की जांच एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में हुएं परिवर्तनों के कारण कर्मचारियों के हितों के मुद्दे लंबे समय से प्रभावित हो रहें हैं किन्तु अब विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था स्थाई रूप से कार्य कर रही है इसलिए कर्मचारी श्रमिक संघ ने 6 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सोनपाल।