लवजिहाद के संरक्षण के ख़िलाफ़ भगवान भोलेनाथ को राखी

नरेला में महिलाओं ने अनोखी राखी मनाई
भोपाल। भोपाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज महिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर अनोखे तरीके से राखी मनाकर अपना विरोध जताया । हाउसिंग बोर्ड ऐशबाग स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में बहनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लव जिहाद और नशे के संरक्षण करने वाले नेताओं के खिलाफ भगवान भोलेनाथ को राखी बांधकर उनकी सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की । महिलाओं ने एक सुर में ऐलान किया है कि भोपाल में लव जिहाद जैसे प्रकरण को संरक्षण देने वाले नेताओं की खिलाफत की जाएगी। भगवान की आरती उतारकर महिलाओं ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को सदबुद्धि देने की कामना की। पूजा अर्चना के बाद भगवान को राखी बांधकर बहनों ने चुनरी भेंट कर अपना विरोध जताया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने महिलाओं से सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों अन्ना नगर में अतिक्रमण का विरोध करने वाली एक महिला को सरेआम खोलते तेल से जला दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है लेकिन अन्ना नगर में अभी भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अतिक्रमणकारियों और गुंडे किस्म के लोगों का आतंक बना हुआ है।इस अवसर पर अनूप पांडे, सुरेश साहू, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, दिनेश माली, तरुण विश्वकर्मा, केशव राव मोरे आदि मौजूद थे ।