विक्रमादित्य कालेज में विवेकानंद जयंती पर रैली का आयोजन


भोपाल। विक्रमादित्य कालेज में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शांतनु गुरू (जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा भोपाल ) डायरेक्टर डॉ. दीपिका नारोलिया, प्राचार्य डॉ. महादेव पंडागरे, डॉ. आर. के. शुक्ला, डॉ. संजय पटेल की उपस्थिति में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विवेकानंद जी करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, इसलिये इस दिन को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद के ओजपूर्ण विचार हमेशा से युवाओं प्रेरित करते रहे हैं। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. दीपिका नारोलिया ने उनके विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने जब भारत और हिन्दुत्व का प्रतिनिधित्व किया तो उनके विचारों से पूरी दुनिया उनकी ओर आकर्षित हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा के लिये भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम वैष्णवी, द्वितीय आन्या सोलंकी, एवं तृतीय स्थान पर विजय पाल रहे। कार्यक्रम से पूर्व सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंदजी की जीवनी पर शार्ट फिल्म दिखाई गई। युवा उत्सव के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया, जो कि कैंपस से रातीबड़ मार्केट तक प्रेरणा दायक नारों के साथ सम्पन्न हुई । कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका डॉ. श्वेता तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित थे।



