देशमध्य प्रदेश
राम बाबू शर्मा बेस्ट कैटर्स आफ एमपी से सम्मानित

भोपाल , राजधानी के भेल क्षेत्र के विजय मार्केट स्शथित मिलन रेस्कैटोरेंट एंड कैटरिंग के संचालक राम बाबू शर्मा को बेस्एट कैटर्स आफ एमपी अवार्ड से सम्मानित किया गया। शर्मा को यह सम्मान देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित टेंट केटरिंग एवं इवेंट्स इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े ट्रेड फेयर आकार में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस गौरवशाली आयोजन में आल इंडिया टेंट कैटरर्स एसोसिएशन व आकार इवेंट कम्पनी द्वारा अवार्ड सेरेमनी में विश्व प्रसिद्ध शेफ जिन्हें विभिन कूकरी शोज व टेलीविजन पर हम देखते आये है शेफ हरपाल सिंह सोखी के द्वारा रामबाबू शर्मा को बेस्ट कैटर्स आफ एमपी अवार्ड से सम्मानित किया गया।