लेखक संघ की प्रादेशिक लोकभाषा गोष्ठी आज*
*लेखक संघ की प्रादेशिक लोकभाषा गोष्ठी आज*
भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ की प्रादेशिक लोकभाषा गोष्ठी का आयोजन आज रविवार दिनांक 28 जुलाई 2024 को अपराह्न 2 बजे से नरेश मेहता कक्ष, हिन्दी भवन भोपाल में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती कुमकुम गुप्ता, अध्यक्ष हिन्दी लेखिका संघ के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ गीतकार श्री ऋषि शृंगारी की अध्यक्षता में किया जायेगा । गोष्ठी का संचालन डाॅ. मीनू मिश्रा पांडे करेंगी । गोष्ठी में निमाड़ी कवि श्री विष्णु फागना मंडलेश्वर एवं श्री दीपक चाकरे, खंडवा, बुन्देली कवि श्री विनोद मिश्र ‘सुरमणि’ एवं श्री हरिकृष्ण हरि, दतिया, डाॅ. मीनू मिश्रा पाण्डेय, भोपाल, श्री नलिन जैन, श्री अवनीन्द्र खरे, छतरपुर तथा श्री गोविन्द सिंह गिदवाहा, टीकमगढ़, मालवी कवि श्री विजय कुमार जोशी, देवास एवं श्री माँगीलाल कुलश्रेष्ठ, नलखेड़ा तथा बघेली कवि श्री सत्य देव सोनी – भोपाल, रचनापाठ करेंगे ।
भवदीय –
मनीष श्रीवास्तव ‘बादल’
प्रादेशिक मंत्री