खबरमध्य प्रदेशहेल्थ
रेलिसिस मेडिकल डिवाइसेज में ऑस्ट्रिया और भारत में बने इक्विपमेंट उपलब्ध


भोपाल, 22 नवंबर। राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में देश की अग्रणी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। रेलिसिस मेडिकल डिवाइसेज द्वारा हार्ट के डिवाइसेज प्रदर्शित किए गए। जिसमें ऑस्ट्रिया से लाई गई डिवाइस प्रमुख है यह डिवाइस पार्शियली भारत और ऑस्ट्रिया में तैयार की जाती है जिसकी कीमत 12 से 20 लाख तक है। प्रदर्शनी में शामिल मिली और उपेंद्र कोठियाल ने बताया कि इस इक्विपमेंट के पार्ट ऑस्ट्रिया और भारत में बनते हैं। हमारी कंपनी में एंजियोप्लास्टी स्टेंट्स, बलूंस, कोटेड बलूंस, कटिंग बलूंस उपलब्ध हैं इसके अलावा कोरोनरी प्रोडक्ट और हार्ट के बल्ब भी कंपनी के उत्पादों में शामिल है ।


