बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हार्टफुलनेस की पुस्तक पवित्र तीर्थंकर का विमोचन

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट हैदराबाद एवं विश्वविद्यालय के बीच सक्रिय एमओयू के अंतर्गत एक सौजन्य भेंट एवं विमर्श कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पवित्र तीर्थंकर: हार्टफुलनेस के प्रकाश में नामक अंग्रेज़ी पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसे हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक गुरु श्री कमलेश पटेल ‘दाजी’ द्वारा लिखा गया है। कार्यक्रम में हार्टफुलनेस भोपाल संभाग समन्वयक डॉ. नील केलकर, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. एस.डी. वीरेंद्र, प्रीसेप्टर श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री किचलु एवं श्री भूमरकर ने भाग लिया। बीयू कुलगुरु श्री एस.के. जैन ने विमोचित पुस्तक को विश्वविद्यालय की केंद्रीय पुस्तकालय में रखने की घोषणा भी की। यह पुस्तक जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जीवन एवं शिक्षाओं को हार्टफुलनेस की दृष्टि से प्रस्तुत करती है और आध्यात्मिक समरसता की ओर एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस सौजन्य भेंट में हार्टफुलनेस और बीयू के बीच हुए एमओयू को सक्रिय करने तथा उसके अंतर्गत विस्तृत कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने पर चर्चा हुई।