सुप्रसिद्ध राजज्योतिषी पं. कृपाराम उपाध्याय को मिला विक्रम विश्व विद्यालय, उज्जैन में दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान
भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष तंत्र एवं वास्तु महाधिवेशन 21 एंव 22 दिसंबर 2024 को विक्रम विश्व विद्यालय, उज्जैन महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ,आचार्य वराह मिहिर न्यास डोंगला प्रकल्प, सम्राट विक्रमादित्य विदत परिषद,
अश्वनी शोध संस्थान, महिदपुर,पूर्ण श्री फाउंडेशन, उज्जैन एवं शंखोनाद शोध संस्थान, साउथ एशियन एस्ट्रो फेडरेशन, नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष तंत्र एवं वास्तु महाधिवेशन आयोजित हुआ।
जिसमें डाॅ. अनिल कुमार शर्मा (कुलसचिव) विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन,श्री राम तिवारी (निदेशक) महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन, आचार्य लक्षमण पंथी (सभापति) साउथ एशियन एस्ट्रो फेडरेशन नेपाल,
डाॅ. सर्वेश्वर शर्मा संयोजक अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन, एवं राज्य सभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज के कर कमलो द्वारा राजज्योतिषी पं कृपाराम उपाध्याय को मिला
दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । पं. कृपाराम उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन में सहभागिता की “वैदिक तंत्र की वैज्ञानिक प्रमाणिकता” विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया।
इस ज्योतिष महाधिवेशन में देश-विदेश के 350 से अधिक ज्योतिष, तंत्र एवं वास्तु के प्रसिद्ध विद्वानों ने सहभागिता की एवं 50 से अधिक विद्वानों ने अपने-अपने शोध-पत्रों का वाचन किया।।