खबरमध्य प्रदेश

जर्मन बैंक के प्रतिनिधियों ने की नर्मदापुरम सीवरेज परियोजना की समीक्षा

निर्माण घटकों का किया मौका मुआयना


  • भोपाल। जर्मन बैंक केएडब्ल्यू के प्रतिनिधियों द्वारा नर्मदापुरम में सीवरेज परियोजना की भौतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। केएफडब्ल्यू प्रतिनिधि मंडल में पर्यावरण और सामुदायिक विशेषज्ञ श्री खुमुजम खबीलोंगशूप ,अर्बन विशेषज्ञ श्री राहुल मनकोटिया और पोर्टफोलियो मैनेजर श्री लुकास शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न घटकों का मौका मुआयना भी किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री एस.के उपाध्याय, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर, सीआरई रिचर्ड मान, सोशल एक्सपर्ट श्रीमती छाया खले ,सब इंजीनियर संदीप ,अखिल जम्बूलकर व संविदाकार के प्रतिनिधि श्री रवि डेहरिया सहित सभी संबंधित मौजूद रहे। गौरतलब है की नर्मदापुरम में जर्मन बैंक केएफडब्लयू के सहयोग से सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है जिसे नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा क्रियांवित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button