प्रान्तीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
भोपाल।मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दिनांक 04 मार्च 2024 को भोपाल में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शैक्षणिक सेवा ( महाविद्यालयीन शाखा ) भर्ती नियम 1990 के अन्तर्गत कार्यरत सीधी भर्ती / पदोन्नत एवं पदनामित प्राध्यापकों को यू.जी.सी. छठवें वेतनमान में 01 जनवरी 2006 से रुपए 3700 – 67000 / + ए.जी.पी .10 हजार रुपए का वेतनमान देने की स्वीकृति प्रदान की गई थी । जिसके परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन उच्च विभाग के द्वारा आज दिनांक 06 . 09 . 2024 को अधिकृत आदेश प्रसारित कर दिया गया ।*
तत्सम्बन्ध में प्रान्तीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं संवेदनशील उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार की सदासयता तथा उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्त , वर्तमान प्रमुख सचिव अनुपम राजन , आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरवड़े एवं वित विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के सभी सम्बद्ध अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग तथा प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यावाद एवं आभार व्यक्त किया है ।प्रान्तीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के संरक्षक प्रोफेसर कैलाश त्यागी , प्रान्तीय अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद शर्मा ने प्रान्तीय टीम एवं प्राध्यापक संघ के सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यावाद ज्ञापित किया है ।



