निफ्ट भोपाल में गणतंत्र दिवस देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया


निफ्ट भोपाल परिसर में 77वाँ गणतंत्र दिवस गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्री अखिल सहाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री प्रभाष कुमार झा, संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अर्नब सेन (लिंक परिसर शैक्षणिक समन्वयक) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व तथा राष्ट्र के निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में निदेशक अखिल सहाय ने भारत के रियासतों से एक सशक्त एवं एकीकृत राष्ट्र बनने की ऐतिहासिक यात्रा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान का निर्माण 2 वर्ष, 11 माह एवं 18 दिनों में हुआ, जिसे 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रा श्रुतकीर्ति दुबे द्वारा भावपूर्ण संबोधन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात फाउंडेशन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी गई। समारोह का समापन श्री मोहम्मद रिज़वान अहमद (सहायक प्राध्यापक एवं छात्र विकास गतिविधि समन्वयक) द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



