खबरमध्य प्रदेश
जनसंख्या के अनुपात में लागू हो आरक्षण: कुशवाहा
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने कहा है कि समाज में वैमनस्यता पैदा करने के उद्देश्य से कुछ संगठनों द्वारा आरक्षण का विरोध किया जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि *जिसकी जितनी भागीदारी- उसकी उतनी हिस्सेदारी* का सिद्धांत लागू करते हुए सभी वर्गों को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण प्रावधानित किया जाना चाहिए। श्री कुशवाहा ने कहा कि आरक्षण का आधार सभी समाजों मे सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति में समानता के उद्देश्य से सभी क्षेत्रों में उचित भागीदारी सुनिश्चित के लिए है, ईडब्ल्यूएस को आर्थिक आधार पर दिया गया आरक्षण गैर संवैधानिक है इसका समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश पुरजोर विरोध करता है।