रहवासियों ने ली प्रकृति को सहेजने की शपथ
साकेत नगर में हुआ "एक पेड़-मां के नाम" का आयोजन भी

भोपाल। पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के साज-श्रृंगार हेतु साकेत नगर वासियों ने हरियाली महोत्सव का आयोजन कर वृक्षारोपण किया। शंकराचार्य उद्यान 2A साकेत नगर में राज्य मंत्री कृष्णा गौर तथा स्थानीय पार्षद सुरेंद्र वाडिका की गरिमामयी उपस्थिति में “एक पेड़-मां के नाम” का आयोजन किया गया जिसमें साकेत नगर के रहवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए एक-एक पेड़ अपनी मां की स्मृति में लगाया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन ने किया। हेमलता जैन रचना ने बताया की राज्यमंत्री का स्वागत सचिव शशि गोप तथा मयंक व्यास सहित महिला समिति की सदस्यों मनीषा जैन, रानी व्यास, महाजन, गोप आदि महिलाओं द्वारा किया गया। पार्षद सुरेंद्र वाडिका जी का स्वागत समिति के वरिष्ठ सदस्य दाणी , महाजन तथा साहू द्वारा किया गया। आभार व्यक्त स्थानीय पार्षद सुरेंद्र वाडिका द्वारा किया गया।