आज जारी होंगे 5वीं और 8वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम, दोपहर 1 बजे से देख सकेंगे रिजल्ट

मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम आज दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा. 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक और 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार से अधिक छात्र राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर देख सकेंगे. क्लास 5 और क्लास 8 बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से देखा जा सकता है. छात्र परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र के वेब पोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर रोल नम्बर/समग्र आईडी की मदद से देख सकते हैं. यहीं शिक्षक, संस्था प्रमुख छात्रवार परिणाम भी देख सकेंगे.
सरकारी, निजी स्कूल व पंजीकृत मदरसों के छात्रों ने दी थी परीक्षा
गौरतलब है कुल 9 दिन में पूर्ण हुए बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और पंजीकृत मदरसों के छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. कल जारी होने वाले 5वीं और 8वीं की परीक्षा के रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक परिणामों को आसानी से देख सकते हैं.
24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित हुई थी 5वीं व 8वी की परीक्षा
प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट स्कूल और पंजीकृत मदरसों की कक्षा 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. शांतिपूर्व संपन्न हुए बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित किया गया था.