सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा और दिशा देगा रेवा फिल्म्स फेस्टो

भोपाल 18 अक्टूबर 2025 उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज रीवा में रेवा फिल्म्स फेस्टो 2025 के पोस्टर का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “रीवा से रूस तक का यह संस्कृति का उत्सव विंध्य की कला, संगीत और परंपरा को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ क्षेत्रीय कलाकारों को मंच देते हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विंध्य की पहचान को और सशक्त करते हैं।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, हरिकृष्ण चारी, शिवम् द्विवेदी, हिरेंद्र सिंह, डॉ. शिवशंकर सिंह, आशुतोष तिवारी, डॉ. शैलेन्द्र सोनी, अमित पटेल, उदित गर्ग, प्राप्ती तिवारी सहित डेज सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय रेवा फिल्म्स फेस्टो में रूस के प्रतिनिधि कलाकारों के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड से भी कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। फेस्टो में गीत-संगीत, फैशन शो, पेंटिंग और रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि रीवा से रूस के तीन बड़े कनेक्शन है। इन्हीं माध्यमों को ध्यान में रखकर रेवा फिल्म्स फेस्टो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक चलेगा। लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि यह फेस्टो रीवा को सांस्कृतिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।