खेल
सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों और कोचों की संशोधित सूची जारी
भोपाल। 40 वीं सीनियर नेशनल ताईक्वाण्डो (क्योरूगी एवं पुम्से, महिला / पुरुष वर्ग ) चैम्पियनशिप 2024 के लिये म.प्र. टीम में चयनित खिलाडियों व कोच मैनेजर की संशोधित सूची जारी कर दी गई है। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि ताईक्वाण्डो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के मार्गदर्शन में 40वी सीनियर नेशनल (क्योरूगी एवं पुम्से बालक / बालिका वर्ग ) ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप 17 से 20 अक्टूबर 2024 पुडुचेरी के लिये मध्यप्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के भाग लेने वाले चयनित खिलाडियों एवं कोचों की संशोधित सूची जारी की गई है। दा संस्कार वैली स्कूल के ताइक्वांडो कोच मिस्टर सतीश जाधव को चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है।