रिदम 2K25 का भव्य समापन: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में रेट्रो रंगों से सजी सांस्कृतिक शाम
रेट्रो रिवाइवल थीम पर रैंप वॉक बना कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव रिदम 2K25 का पंद्रहवां संस्करण इस वर्ष “रेट्रो रिवाइवल” थीम के साथ मनाया गया, जिसका समापन भव्यता और उल्लास के साथ हुआ। इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलगुरु डॉ. आर.पी. दुबे, प्रो वाइस चांसलर डॉ. संजीव गुप्ता, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. नितिन वत्स और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अंकित पंडित की गरिमामयी उपस्थिति रही।समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक और साहित्यिक क्लब की संयोजक छात्राओं – ईरा सक्सेना (कंप्यूटर साइंस विभाग) और श्रुति सिंह (बीएएलएलबी विभाग) द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल और इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा द्वारा एनसीसी की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 का विमोचन किया गया।इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा से मंच को जीवंत कर दिया। ईरा सक्सेना द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुति दी गई, इसके बाद लॉ विभाग के “ओल्ड गोल्ड ग्रुप”, टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (TNSD), ह्यूमैनिटीज़ एंड लिबरल आर्ट्स विभाग, आरएनटीयू कल्चरल क्लब (RCC) और स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (SAC) द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।
“रेट्रो रिवाइवल” रैंप वॉक बना आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष रिदम 2K25 की थीम “रेट्रो रिवाइवल” को विशेष रूप से मंचित करने के लिए आयोजित रैंप वॉक कार्यक्रम दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। रेट्रो युग की झलकियों को जीवंत करते हुए प्रतिभागियों ने 70 और 80 के दशक की फिल्मों, संगीत, फैशन और स्टाइल को समर्पित पोशाकों और प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच पर जबरदस्त प्रभाव डाला। रैंप वॉक की शुरुआत एक सधे हुए उद्घोषण और प्रकाश व्यवस्था के साथ हुई, जिसने पूरे सभागार को एक अलग ही उत्सवमय वातावरण में रंग दिया। प्रतिभागियों ने ब्लैक एंड व्हाइट युग से लेकर डिस्को जमाने तक के फैशन ट्रेंड्स को दर्शा उस दौर को जीवंत कर दिया। हर राउंड की प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने अपने अभिनय और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैकग्राउंड में पुराने सुपरहिट गानों की धुनें गूंजती रहीं, जिससे माहौल और अधिक रोचक हो गया। न केवल पोशाकें बल्कि प्रतिभागियों की चाल, भाव-भंगिमाएँ और संवादों की अदायगी भी रेट्रो युग की आत्मा को छू रही थी।रैंप वॉक के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को “किंग आरएनटीयू” और “क्वीन आरएनटीयू” की उपाधियों से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन छात्रों को प्रदान किया गया जिन्होंने न केवल रेट्रो थीम के अनुरूप उत्कृष्ट प्रस्तुति दी बल्कि अपनी संपूर्ण उपस्थिति से दर्शकों और निर्णायकों पर भी गहरी छाप छोड़ी।