रिद्धिमा” 9वां कैबिनेट संस्थापन समारोह 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को एम आई टी परिसर देवास रोड उज्जैन में होगा संपन्न

विदिशा। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 वर्ष 2025–2026 का रिद्धिमा नवा कैबिनेट संस्थापन समारोह 27 जुलाई एम आई टी परिसर, देवास रोड, उज्जैन में संपन्न होगा। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थापन अधिकारी लायन संजय खेतान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक नेपाल, विशिष्ट अतिथि लायन मनीष शाह मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन (आसन्न पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) एवं विशिष्ट अतिथि लायन कुलभूषण मित्तल जी ए टी वाईस एरिया लीडर 2526 होंगे। कार्यक्रम के आधार स्तंभ एवं गरिमा प्रदान करेंगे एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एमजेएफ लायन महेश मालवीय प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पीएमजेएफ लायन पंकज मारु द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ ही लायन सुशील पोरवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव एवं लायन संजीव गोयल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष भी होंगे। कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं भोजन दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3: 30 बजे तक संस्थापन समारोह तथा दोपहर 3:30 बजे हाई टी रहेगी। कैबिनेट सदस्यों का रजिस्ट्रेशन डिस्ट्रिक्ट द्वारा करवाया जाएगा। अन्य सदस्यों का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1200/- रहेगा। जिन क्लबों द्वारा 6 नए सदस्य बनाए गए हैं उनके पी एस टी का रजिस्ट्रेशन डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जाएगा। जिन क्लबों द्वारा नया क्लब बनाया गया है। उनके पीएसटी एवं एक्सटेंशन चेयरपर्सन का रजिस्ट्रेशन डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जाएगा।
1 जुलाई से अभी तक जितने भी क्लब प्रारंभ हुए हैं उनके पीएसटी का रजिस्ट्रेशन डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट कार्यालय G-26, गिरिराज हेरिटेज, माधव क्लब रोड, अस्पताल के पास, उज्जैन (मध्य प्रदेश) 4560 10 से जारी सूचना अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजक लायंस क्लब उज्जैन सिटी होंगे। जिसके अध्यक्ष लायन सुनील गोयल, सचिव लायन सुनील सामरिया, कोषाध्यक्ष लायन अनिल सामरिया द्वारा जिला 3233 g2 के सभी लांयस पदाधिकारीयों साथियों को सादर आमंत्रित किया गया है। आपने निवेदन किया है कि सभी लायंस साथी इस शानदार जानदार कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएं।