पुणे, बुधवार, 5 दिसंबर, वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) ने आज बड़ी खुशी के साथ पुणे यूनाइटेड के लॉन्च की घोषणा की, जो इस शहर की अपनी फ्रैंचाइज़ी है। इस टीम को जबरदस्त उत्साह से भरे टीम ओनर्स का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है, जिनमें बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रितेश एवं जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ एका मोबिलिटी और पिनेकल इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट लीडर्स, सुधीर एवं सुनंदा मेहता, तथा अजिंक्य डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी के दूरदर्शी शिक्षक अजिंक्य डी.वाई. पाटिल एवं पूजा पाटिल शामिल हैं।
इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, रितेश देशमुख ने कहा: “पिकलबॉल एक ऐसा खेल है, जिसका दायरा पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। हर उम्र के लोगों में इस खेल की दीवानगी और लोकप्रियता वाकई बेमिसाल है। वर्ल्ड पिकलबॉल लीग का हिस्सा बनकर हमें बेहद खुशी हो रही है, जो यकीनन पूरे भारत में पिकलबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। पुणे यूनाइटेड के ज़रिये हम एक ऐसी टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करे, साथ ही दंपतियों, परिवारों और समुदायों को भी एकजुट होकर इस शानदार खेल को अपनाने और सेहत व तंदुरुस्ती से भरा जीवन बिताने के लिए प्रेरित करे।”
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, जेनेलिया देशमुख ने कहा, “पुणे यूनाइटेड सचमुच धूम मचा रहा है। वर्ल्ड पिकलबॉल लीग का हिस्सा बनकर हमें बेहद खुशी हो रही है। पिकलबॉल में लोगों को एकजुट करने, उनका हौसला बढ़ाने और बदलाव लाने की ताकत है। पुणे यूनाइटेड में हमारा मिशन बेहद सरल है: हम लोगों के दिलों में पिकलबॉल के लिए प्यार जगाना चाहते हैं, जो कोर्ट के दायरे से परे हो। हम भाईचारे, खुशहाली और मौज-मस्ती की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने संकल्प पर कायम हैं, जिससे हमारे खिलाड़ियों, परिवारों और समुदाय का जीवन समृद्ध होगा।”
एका मोबिलिटी और पिनेकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक एवं अध्यक्ष, डॉ. सुधीर मेहता ने कहा, “हम इस ग्लोबल स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ी को पुणे में लाना चाहते थे। पुणे एक युवा और ज़िंदादिल शहर है, जहाँ छात्र, उद्यमी, शिक्षाविद, अलग-अलग पेशे से जुड़े युवा जैसे कई तरह के लोग रहते हैं। पिकलबॉल आज के ज़माने के लिए सबसे बेहतर खेल है, जो सुलभ, सेहतमंद और आनंददायक है। पुणे यूनाइटेड के साथ हम होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहते हैं, साथ ही हम एक ऐसी संस्कृति विकसित करना चाहते हैं, जो पुणे को इनोवेशन, फिटनेस और समुदाय की भागीदारी के केंद्र के रूप में दुनिया के सामने लाए।”
अजिंक्य डी. वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी के संस्थापक-अध्यक्ष, अजिंक्य डी. वाई. पाटिल ने कहा: “हम पुणे यूनाइटेड के ज़रिये सभी उम्र और हर तबके के लोगों को एकजुट करना चाहते हैं, ताकि उनमें अपनेपन और गर्व की भावना को बढ़ावा मिले। यह खेल सचमुच बड़ा रोचक और आकर्षक है और एक टीम के रूप में, पुणे यूनाइटेड इस शहर की बेमिसाल क्षमता के साथ-साथ यहाँ की समृद्ध संस्कृति और नवीन ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करेगा।”
लीग में शामिल इस नई टीम के बारे में बात करते हुए, WPBL के संस्थापक एवं सीईओ, श्री गौरव नाटेकर ने कहा, “पुणेवासी होने के नाते, मुझे पुणे यूनाइटेड का WPBL परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। अलग-अलग पृष्ठभूमि और खेल के प्रति एक-समान लगाव रखने वाले, जबरदस्त उत्साह से भरे टीम ओनर्स यकीनन एकजुट होकर एक बड़ी ताकत बनाएंगे, साथ ही पुणे और उसके बाहर पिकलबॉल की लोकप्रियता और इसकी अहमियत को बढ़ाएंगे। शहर में खेलकूद एवं संस्कृति की विरासत ही इसे पिकलबॉल खेल को आगे बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बनाती है।”
आज पूरी दुनिया में पिकलबॉल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जिससे जाहिर होता है कि यह खेल लोगों को एकजुट करने, फिटनेस को बढ़ावा देने और भरपूर मनोरंजन प्रदान करने में सक्षम है। पुणे यूनाइटेड अब वर्ल्ड पिकलबॉल लीग का हिस्सा बनकर इस खेल को पूरे देश में आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, जिसने सबको साथ लेकर चलने, समुदाय को एकजुट करने, तथा फिटनेस एवं सेहत पर इसके प्रभाव की मूल भावना को अपनाया है। 24 जनवरी, 2025 से वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की शुरुआत होने वाली है।