खबरमध्य प्रदेश

डॉ. ओरीना अदा भोपाली की 12वी किताब नॉवेल *उम्मीदों के भंवर* की रस्मे रहनुमाई ,(लोकार्पण)

आज बज़्म ए हामिद हसन शाद अवार्ड प्रोग्राम में भोपाल की मशहूर शायरा साहित्यकार , शिक्षिका, को उनकी 12 वी किताब नॉवेल *उम्मीदों के भंवर* की रस्मे रुनुमाई दिल्ली , मुंबई लखनऊ, और भोपाल के उर्दू अदब की मशहूर मारूफ शख्सियतों जनाब खालिद महमूद साहब, जनाब डॉक्टर असलम शेख, जनाब हसन काजमी साहब जनाब मसूद इकबाल साहब जनाब कौसर सिद्दीकी साहब जनाब एजाज़ अंसारी साहब प्रोग्राम के रूह ए रवा जनाब साजिद हसन सहाब के हाथों शानदार प्रोग्राम हामिद हसन शाद अवार्ड प्रोग्राम में हुआ ,*डॉक्टर ओरीना अदा भोपाली के अदबी सफर और अदबी तखल्यात पर भोपाल के मशहूर मारूफ शख्सियत शायर, एक्टर, नाजिम जनाब *बद्र वास्ती* साहब ने रोशनी डाली।
डॉ ओरीना अदा भोपाली की 12 किताबों में से 7 किताबों को अवार्ड पहले भी मिल चुका है । बच्चों के लिए हमजोली कहानी को भी शिक्षा विभाग ने प्रकाशित करवाया है । USAId टीम ने सम्मान दिया है। हम आपके रोशन मुस्तकबिल के लिए दुआ गो हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button