एनसीसी के राष्ट्रीय स्तर के ऑल इंडिया नौ सैनिक कैम्प – 2025 में आरएनटीयू की शानदार उपलब्धि

(1 सितंबर से 12 सितंबर तक लोनावला में आयोजित)
भोपाल। रबींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय ने ऑल इंडिया नौ सैनिक कैम्प-2025 में देशभर के निदेशालयों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर इंडिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस कैम्प में यूनिवर्सिटी के ही एनसीसी कैडेट रिशम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हेल्थ एंड हाइजीन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। पूरे कैम्प के दौरान मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इसके साथ ही, टीम ने शिप मॉडलिंग की विजेता ट्रॉफी जीतकर उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। ज्ञात हो कि नौ सैनिक कैंप एनसीसी नेवल विंग का सबसे प्रतिष्ठत कैंप है। इस 12 दिवसीय कैंप में 17 निदेशालयों से 600 से अधिक नेवल कैडेट्स भाग लेते है। कैंप के दौरान कैडेट्स नौ अलग अलग प्रकार की प्रतियोगियों में भाग लेते है जिसमें बोट पुलिंग, ड्रिल, फायरिंग, सेमाफोर, हेल्थ एंड हाइजीन, सर्विस सब्जेक्ट, शिप मॉडलिंग, बोट रैगिंग और सीमनशिप है। सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल की अगुवाई में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय ने 2022 में ओवर ऑल पांचवां एवं बोट पुलिंग में पहला, 2024 में ओवर ऑल तीसरा और एवं बोट पुलिंग में पहला तथा इस वर्ष ओवर ऑल दूसरा एवं शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से लौटे कैडेट्स का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही भोपाल ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रिखे ने कैडेट्स एवं सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति डॉ रवि प्रकाश दुबे, प्रति-कुलपति डॉ संजीव कुमार गुप्ता और कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।