सड़क परिवहन निगम पुन: चालू होगा मुख्य सचिव महोदय ने परिवहन विभाग से प्रस्ताव मांगा कर्मचारी संगठन ने स्वागत किया
सड़क परिवहन निगम पुन: चालू होगा मुख्य सचिव महोदय ने परिवहन विभाग से प्रस्ताव मांगा कर्मचारी संगठन ने स्वागत किया।सेमी गवरमेन्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने मुख्य सचिव महोदय द्वारा सड़क परिवहन निगम को दुबारा चालू करने के लिए परिवहन विभाग से इसी माह प्रस्ताव मागने के निर्णय का स्वागत किया है निगम मंडलों के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया कि प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए सड़क परिवहन निगम को पुन: चालू करने के लिए प्रमुख समाचार पत्रों एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा प्राथमिकता से जनता की सुविधा के लिए सड़क परिवहन निगम को दुबारा चालू करने के लिए मांग की गई थी जो कि स्वागत योग्य है इससे प्रदेश जनता लाभ होगा स्वागत करने वालों मे श्यामसुंदर शर्मा अनिल बाजपेई अरुण वर्मा पी सी जैन कलिका प्रसाद यादव जे एस राठौर गजेंद्र कोठरी संतोष मिश्रा एस सी त्रिपाठी हतिम अली अंसारी प्रवीण दीघर्रा सुरसारी पटेल अभिलाष जैन Shut अनेकों कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी नेता शामिल हैं
अनिल बाजपेई। अरुण वर्मा