खबरमध्य प्रदेश

श्री गणेश उत्सव से पूर्व सड़को की मरम्मत होना चाहिए.

भोपाल शहर से अच्छी व्यवस्था श्मशान घाट मे है न कीचड़ न ग़ड्डे /सुबोध जैन
भोपाल =श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के महामंत्री सुबोध जैन ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि भगवान श्री गणेश जी के उत्सव को लेकर भोपाल शहर की धर्मप्रेमी जनों मे काफ़ी उत्साह है लेकिन मुख्य सड़को एवं गलियों की व्यवस्था देखकर उत्सव मनाने मे काफ़ी दिक्कत का सामना श्री गणेश उत्सव समितियों करना पड़ेगा सबसे ज्यादा परेशानी तो समितियों को भगवान श्री गणेश की भव्य एवं बड़ी मुर्तिया मूर्तिकारों के यहां से स्थापना स्थल तक ले जाने मे होंगी क्योंकि सड़को पर बड़े बड़े ग़ड्डे है.
सुबोध जैन ने आगे कहा कि भगवान श्री गणेश का इतना बड़ा आयोजन 4 दिन बाद शुरू होने जा रहा है लेकिन भोपाल नगर निगम एवं जिला प्रशासन को कोई चिंता नहीं है यह पहला मौका है ज़ब नगर निगम के आला अधिकारी खामोश है जबकि पूर्व के वर्षो मे जिला प्रशासन आयोजन से 15 दिन पूर्व कलेक्टर कार्यालय मे आयोजन समिति एवं शहर के गणमान्य नागरिकों तथा व्यवस्था संबंधित अधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर आम सहमति से दिशा निर्देश जारी कर दिया करते थे किन्तु इस वर्ष तो सभी अधिकारी ख़ामोशी से बैठे है!
सुबोध जैन ने आगे कहा कि भोपाल शहर का कोई भी एरिया व्यवस्था से परिपूर्ण नहीं है सड़को की हालत, शहर मे साफ सफाई देखकर तो ऐसा लगता है कि इससे बेहतरीन व्यवस्था भोपाल के श्मशान घाटों पर है जहाँ न तो रास्ते पर ग़ड्डे है न ही कीचड़ है.
सुबोध जैन ने आगे नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश के उत्सव से पूर्व व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश जारी करते हुए सड़को कि मरम्मत, बिजली के तार, केविल, साफ सफाई ठीक कराये!

प्रेशक,,
सुबोध जैन (महामंत्री )
श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल
9589101330,9826699330
दिनांक -2/9/2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button