रोजी सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों को दिया मंच

भोपाल, रोजी सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंद लोगों और बच्चों के लिए लगातार कार्य कर रही है। शनिवार को भीमनगर स्लम एरिया में जरूरतमंद बच्चों के लिए सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोजी सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और होनहार छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। रोजी सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष असमा खान ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारा उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना तथा बच्चे और बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। हर व्यक्ति के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना जरूरी है। कार्यक्रम में जूनियर शशि कपूर और माया पवार ने गीत संगीत की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।