रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल के द्वारा साउथ अफ़्रीका से आये रोटरी अथितियों का स्वागत
भोपाल। आज रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल के द्वारा
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 9350 (साउथ अफ़्रीका ) रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के प्रोग्राम मे दस रोटरी मित्र भोपाल के तीन दिवसीय यात्रा में आज क्लब की सभा में उपिस्थित हुए .सर्व प्रथम अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन व रो.कला मोहन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति की गई,.क्लब अध्यक्ष रो.मनोज झा ने स्वागत भाषण कर आथितियो का स्वागत किया . क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर रो.सुनील भार्गव क्लब के गतिविधि के बारे में बताया .टीम लीडर पीडीजी रो. शान बिस्मान सायमन ने अपने भाषण में अपने डिस्ट्रिक्ट 9350 के बारे में विस्तार से बताया एवं क्लब अध्यक्ष रो. मनोज झा ने क्लब धवज का एक्सचेंज किया व मेमंटो दिये. क्लब सह सचिव रो.ऋतुराज परमार ने क्लब के आगे की गतिविधि के बारे में बताया. पीडीजी एवं चीफ कॉर्डिनेटर रो.जिनेंद्र जैन व पीडीजी धीरन दत्ता का क्लब द्वारा स्वागत किया गया . डिस्ट्रिक्ट 9350 के रो.किम क्रॉस्बे,पीटर एंड जुड़ियाँ,ग्राम एंड जाकिस,रेनोर्ड एंड स्मार्लदा,रिचर्ड झोन एंड क्रिस्टा कुक ने अपना इण्ट्रोडक्शन दे कर क्लब गतिविधि का वर्णन किया। रो.रोहित पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया व रो.प्रखर तिवारी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया . इस सभा में अन्य क्लबों से अध्यक्ष व सचिव एवं क्लब सदस्य के जी बंसल, तजवार ख़ान, . जी के छिब्बर , विश्वास घुसे, संजय दुबे आदि रोटेरियन. उपस्थित थे ।