भोपाल। आम लोग की नजर में सहानुभूति के पात्र , लेकिन मन में कुछ कर गुजरने के जज्बे को लेकर प्रदेश के करीब डेढ़ हजार दिव्यांग बच्चों का खेल समागम विंटर गेम्स 24 नवंबर रविवार को भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया । इस पर पधारे अतिथियों ने कहा कि विंटर गेम्स मानवता का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है यहां आकर लगता है कि हम किसी तीर्थ में आए हैं और विशिष्ट लोगों की सेवा कर रहे हैं यह दिव्यांग नहीं बल्कि विशेष है । इनमें सामान्य लोगों से कुछ ज्यादा होता है, इसलिए हमने विशेष मेंकहेंगे। रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन द्वारा वर्ष 2001 से स्पेशल बच्चों के लिए हर वर्ष विंटर गेम्स आयोजित किए जाते हैं। इस बार 22 वें संस्करण का आयोजन आगामी 24 नवंबर रविवार को टी टी नगर स्टेडियम में किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनाली वायगणकर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय विभाग मध्य प्रदेश ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन भोपाल द्वारा विंटर गेम्स के माध्यम से वास्तव में समाज के दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन देकर सामाजिक न्याय का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी ने कहा कि विंटर गेम्स में आकर ऐसा लगता है कि हम जैसे मानवता का कोई बड़ा तीर्थ कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल से कभी ऐसा मौका नहीं आया जब मैं इस कार्यक्रम में शामिल न हुआ हूं । आगे भी मैं अपनी पूर्ण सहभागिता इस कार्यक्रम में रखूंगा। उन्होंने मिड टाउन भोपाल के सभी साथियों को इन विशेष बच्चों के कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की आंतरिक प्रबंधक श्रीमती रश्मि रेखापति केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक और मध्य प्रदेश प्रमुख दीपक कुमार बासु, रोटरी क्लब 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक मल्होत्रा शाहिद भोपाल के सभी रोटरी क्लबोन रोटेरियन उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबंध में अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन संजय दुबे ने अपना शुभकामना संदेश भेजा। इस कार्यक्रम में 32 संस्थाओं के विभिन्न श्रेणी के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा स्पेशल बच्चे शामिल हुए। इनमें मुख्यरूप से भोपाल के अलावा विदिशा, खरगोन, राजगढ़, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, इंदौर, देवास, शुजालपुर , नरसिंहगढ़ और नागदा की संस्थाओं के बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक मापदंड के अनुसार दौड़, रिले दौड़, हिट द बाल, कैरम, पावर ऑफ रिस्ट, व्हील चेयर, चित्रकला , रेस प्रतियोगिताएं हुई। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी बच्चों और शिक्षकों को भी प्रोत्साहन के लिए प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। यह आयोजन सभी दर्शकों के लिए खुला था। भोपाल रोटरी क्लब मिड टाउन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति उपाध्याय ने बताया कि भोपाल और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले सभी प्रतिभागियों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। यहां उन्हें आवास और परिवहन की सुविधा क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। विंटर गेम प्रोग्राम के चेयरपर्सन सुयश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांग पार्टिसिपेशन करने वालों को अनिवार्य रूप से प्रमाण पत्र और रिटर्न गिफ्ट क्लब की ओर से उपलब्ध कराए गए । इस कार्यक्रम में एशियाई दिव्यांग खेलों में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी भी शामिल हुए।
Leave a Reply