रोटरी क्लब्स ऑफ भोपाल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

90 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान
भोपाल। रोटरी क्लब ऑफ भोपाल मिड टाउन एवम ईस्ट भोपाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मंगलवार को 90 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आज डॉक्टर डे एवं सी ए दिवस पर दो दर्जन से अधिक डॉक्टर और सी ए का सम्मान किया गया।
इस रक्तदान पहल में कई प्रतिष्ठित क्लबों और संस्थाओं का सहयोग रहा। जिनमें करियर कॉलेज और करियर हॉस्पिटल, आर.सी. भोपाल मेन, , बैंक ऑफ महाराष्ट्र और स्वप्ना घोष फाउंडेशन शामिल हैं।
क्लब मिडटाऊन के अध्यक्ष एम गुर्जर ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के वालिंटियर और विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।मानव मात्र की सहायता के पवित्र संकल्प के तहत किए जा रहे इस शिविर का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ज़रूरतमंदों की मदद की जा सके। रक्तदान शिविर के लिए
रक्त संग्रह वैन हमीदिया हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध कराई गई। मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया पूरे मंडल 3040 में 500 यूनिट से अधिक रक्तादान का लक्ष्य थे