रॉयल राजपूत संगठन ने किया शस्त्र पूजन
कल्पना सिंह और ममता सिंह सहित समाज की कई महिलाएं रहीं मौजूद

भोपाल । रॉयल राजपूताना संगठन द्वारा दशहरा उत्सव को लेकर राजधानी स्थित एक होटल में शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय परंपरा के अनुसार किया गया। इस दौरान सभी क्षत्रिय समाज की महिलाएं अपने परंपरागत वेशभूषा में उपस्थित हुईं ।रॉयल राजपूत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कल्पना सिंह ने बताया कि दशहरा उत्सव को लेकर आज शस्त्र पूजन किया गया। यह एक सांस्कृतिक उत्सव है हम सभी पारंपरिक परिधान में उपस्थित हुए हैं । प्रदेश अध्यक्ष कल्पना सिंह बघेल ने बताया कि दशहरे के विजय उत्सव पर शस्त्र पूजन एक प्रकार से मां भवानी की ही आराधना है, जो हम राजपूत समाज को उनके स्वाभिमान क्षत्रिय धर्म एवं राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मां भवानी से प्राप्त होती है, जो उन्हें सदैव राष्ट्र रक्षा एवं धर्म रक्षा के लिए प्रेरित करती है, जिसके लिए इस पृथ्वी पर परमेश्वर ने उन्हें अस्तित्व दिया है और अपने उद्देश्यों से हमें भटकने नहीं देती । इस अवसर पर आज भी हम सभी राजपूत अपने क्षत्रिय धर्म एवं राष्ट्र धर्म की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रतिज्ञा लेते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। कल्पना सिंह ने कहा कि हमारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज को एकत्र करना और सभी को एक सूत्र में बांधना है । उन्होंने कहा कि हम अपनी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं । कल्पना सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने अपनी धरोहर को संभाल कर रखा है लेकिन हम की कुछ पिछड़े हुए हैं। आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी की वजह से बच्चे संस्कृति और परम्पराओं से विरक्त हो रहे हैं । इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके उनको अपने संस्कृति से अवगत कराना है । वहीं संगठन की भोपाल जिला अध्यक्ष ममता चौहान ने कहा कि हम पारंपरिक कार्यों के अलावा सामाजिक कार्य भी करते हैं जैसे चिकित्सा शिवर, रक्तदान शिविर आयोजित करना और जरूरतमंद लोगों और वंचित बच्चों की मदद करते हैं कोषाध्यक्ष अंजू सिंह ने कहा कि यह शस्त्र पूजन क्षत्रियों की शक्ति का प्रदर्शन है और अपनी परंपरा को बनाए रखना मुख्य उद्देश्य है।