मुहब्बत के पैगाम के साथ हुआ रोजा इफ्तार, सभी धर्मो के धर्मगुरु हुए शामिल

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी ओर भोपाल अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष चौधरी वाहिद अली ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया। मुहब्बत का पैगाम देती इस दावत में प्रदेश भर के कांग्रेस विधायक ओर नेता गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार,
लखन घनघोरिया, बाबू जंडेल, पंकज उपाध्याय, महेश परमार, सचिन यादव, आर के दोगने, दिनेश गुर्जर,सिद्धार्थ कुशवाह,
सुरेश राजे , महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अलीम कुरैशी,प्रदेश कांग्रेस सचिव अब्दुल नफीस समस्त पार्षदगण अन्तरराष्ट्रीय शायर मंजर भोपाली जी सहीत पार्षद ओर ओर सभी धर्मों के धर्मगुरु गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
हुई अमन की दुआ
रोजा इफ्तार और नमाज ए मगरिब के बाद उलेमाओं ने शहर, प्रदेश और देश में अमन ओ अमान की दुआ कराई। आसमान से बरसती रहमतों के बीच लोगों ने आमीन की पुकार लगाई।
जन से मिले पटवारी, चाय भी पिलाई
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने सभी लोगों के पास जाकर मुलाकात की। बाद में उन्होंने लोगों को अपने हाथों से चाय वितरित की।