11 हजार शिवलिंग का निर्माण कर किया रुद्राभिषेक

भोपाल।श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर धाम शिवा रॉयल पार्क फेस 2 गेट के पास सलैया भोपाल में प्रताप सिंह यादव द्वारा 4 साल से आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कल्याण की भावना और भारत की संस्कृति जोड़ रखने के लिए होता है।
कार्यक्रम इस प्रकार है। सावन के पावन माह में प्रति सोमवार पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्र अभिषेक किया जाएगा जिसका शुभारंभ 14 जुलाई 2025 को हो गया। आज सावन का तीसरे सोमवार 28 जुलाई 2025 को भोपाल में मंशापूर्ण महादेव मंदिर धाम
शिव रॉयल पार्क फेज 2 सलैया सावन माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जाएगा सावन के तीसरे सोमवार लगभग 11 हजार शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक किए गए और वहीं सावन प्रत्येक सोमवार को ज्योतिर्लिंग का निर्माण कर उसका विधिवत अभिषेक और पूजन किया जाएगा।
सावन माह में 5 सालों से लगातार कार्यक्रम चल रहा है इनका विसर्जन किया गया। प्रदेश संयोजक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोशल मीडिया मध्य प्रदेश प्रताप सिंह यादव ने बताया कि श्रावण माह शुभ अवसर पर 4 सोमवार कार्यक्रम स्थान श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर शिवा रॉयल पार्क फेज 2 सलैया मिसरोद भोपाल में समय सुबह 6:00 से 9:00 तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण और 9:00 बजे से 10:00 तक अभिषेक किया गया। यह कार्यक्रम का पांचवा साल है।