साहू समाज भोपाल द्वारा दिसंबर माह में परिचय सम्मेलन का आयोजन, बायोडाटा निःशुल्क रहेंगे

भोपाल, 8 जुलाई । साहू समाज मां कर्मा देवी मार्ग घोडानिक्कास भोपाल द्वारा 22 दिसंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया है । इस हेतु समाज द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाकर विभिन्न समितियों का गठन कर समाज के पदाधिकारियों को कार्य का दायित्व सौंपा गया । उक्त जानकारी देते हुए साहू समाज के संयोजक अनिल साहू अकेला ,अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री विजय साहू ने बताया की 22 दिसंबर को होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए कोर कमेटी एवं अन्य समितियों का गठन कर प्रभारी बनाकर दायित्व सौंपा । कोर कमेटी में दीनदयाल साहू झूमरवाला ,लक्ष्मी नारायण साहू तारा भैया, अनिल कुमार साहू अकेला , विनोद साहू ,विजय साहू, महेश साहू ,ओम प्रकाश साहू को सर्वसम्मति से दायित्व सौंपा। इसके अतिरिक्त धन संग्रह समिति स्मारिका प्रकाशन समिति ,अतिथि आमंत्रण समिति, प्रचार प्रसार समिति ,भोजन व्यवस्था समिति, टेंट व्यवस्था समिति, स्मारिका वितरण समिति ,मंच व्यवस्था समिति , कार्यालय व्यवस्था प्रभारी मंच संचालन हेतु प्रभारी सह प्रभारी बनाये गये जो अपनी समितियों का गठन कर कोर कमेटी के निर्देशन पर कार्य करेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सभी ईकाईयों एवं जिला तथा प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक कर कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा। परिचय सम्मेलन मे बायोडाटा निःशुल्क रहेगें।
anilsahu2055@gmail
+91 98938 96388