अध्यात्म
सुबह तीन बजे आश्रम से निकलकर परिक्रमा मार्ग पर आए संत प्रेमानंद महाराज, झलक के लिए बेताब दिखे लोग

श्री राधे हित केलिकुंज आश्रम से परिक्रमा मार्ग तक रमणरेती चौकी के पास तक पदयात्रा पर निकले तो महाराज को देखते ही राह तक लोगों ने उनके देखते ही प्रणाम किया और राधा नाम का जयकारा लगाया।
संत प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहते हैं। उनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया से लेकर उनके आश्रम तक उनके अनुयायियों की भीड़ दिखाई देती है। कई दिनों से स्थगित पदयात्रा को पुन: शुरू होने का इंतजार देख रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी है। रविवार सुबह करीब तीन बजे महाराज आश्रम से बाहर आए और पैदल यात्रा करते ही परिक्रमा मार्ग में गए।
बेताब दिखे श्रद्धालु